मान्यवर,
पजांबी संगठन उत्तर प्रदेश की कई शाखाये अलग-अलग शहरो में पंजाबी बिरादरी को मजबूत करने में, अपनी संस्कृति
को संजो कर रखने के लिए, अपनी बिरादरी के हर वर्ग के लिए जो शायद कुछ कम भाग्यशाली है के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य
व अन्य किसी भी प्रकार की मदद करके के उद्देश्यों को ध्यान मे रखकर कार्य कर रहें है |
प्जाबी युवक युवती परिचय सम्मेलन उसी कड़ी का एक हिस्सा है जो अपनी बिरादरी के लोगो को एक
प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है और वैवाहिक सम्बंधो को जोड़ने मे मदद करता है |
पजांबी संगठन, मोदीनगर का यह आठवाँ युवक युवती सम्मेलन है | हर वर्ष की भाँति हमारे पास काफी अच्छी
संख्या मे लड़को एवं लड़कियो के फार्म प्राप्त हुए है | हमे उम्मीद है कि यहाँ से सभी रिश्ते तय होंगे |
पजांबी संगठन, मोदीनगर समय-समय पर हैल््थ कैम्प, रक्त दान, नेत्र दान शिवरों के द्वारा सर्व समाज के हित
मे कार्य करता रहता है एवं संगठन के द्वारा चलायी जा रही शव वाहन सेवा निःशुल्क पिछली नौ वर्षों से की जा रही व
जिसका सर्व समाज हमेशा तारीफ करता है एवं इससे प्रेरणा ले |
पंजाबी संगठन, मोदीनगर का गठन जिन उद्देश्यों को लेकर किया गया हम उन उद्देश्यों को पूरा करने के लिये
तत्पर है। मैं मोदीनगर के समस्त पंजाबी परिवारों का आभारी हूँ जिनके सहयोग से पंजाबी संगठन ने विश्व में अपनी
अलग पहचान बनाई है । पंजाबी संगठन, मोदीनगर के सदस्यो ने कोविड़ के दौरान अपनी स्वयंम की चिता ना करते हुये
कोविड़ रोगीयो के लिये १00 गैस सिलेन््डर तथा राशन सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जिसका सर्व समाज को लाभ
हुआ | मै अपने सभी साथियों का बहुत आभारी हूँ |
कार्यकारिणी के सभी सदस्य मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है व भरपूर सहयोग दे रहे हैं । मेरी
सभी बुजुर्गों, भाइयों व बहनों से प्रार्थना है कि संगठन को मजबूत बनाने में अपने सुझावों से हमारा मार्ग दर्शन करते रहें,
जहाँ हम गलती करें हमें बतायें जिससे हम अपने में और सुधार कर सकें |
पंजाबी संगठन उ0प्र0 की कई शाखायें अलग-अलग नगरों व शहरों में यह आयोजन कर रही है| मोदीनगर
शाखा भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग की अपेक्षा करती है |
अन्त में मैं बस यही कहना चाहता हूँ कि सभी पंजाबी भाई आगे आये और संगठन को मजबूत करने व आगे
बढ़ाने में एक अग्रणी भूमिका निभायें जिससे कि संगठन और मजबूत हो व हमें और नेक कार्यों को पूरा करने की प्रेरणा
मिलें ।
आपके सुझाव हमारे लिए प्रेरणादायक होंगे |